Bharti Vishwavidyalaya

UGC , New Delhi Under Section 2(f)
NOTIFICATION:- ADMISSION OPEN IN BHARTI VISHWAVIDYALAYA, DURG, CHHATTISGARH, INVITES APPLICATION FOR THE FOLLOWING POSTS: Dean, Professor, Associate Professor, Asst. Professor, Visiting Faculty in the following Departments: Commerce, Management, Hotel Management, Hindi, English, Psychology, Political Sciences, Computer Science, Physiotherapy, Pharmacy, Sciences, Arts & Humanities Health & Allied Sciences, Library Sciences, Journalism and Mass Communication. Candidates may apply through Email "bhartiuniversity.in@gmail.com"

news gallery

भारती विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान
दुर्ग, भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन दिनांक 6 मार्च 2024 को किया गया, जिसके अंतर्गत ‘‘मेरा पहला वोट देश के लिए’’ की थीम पर नव मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा स्वस्थ एवं प्रगतिशील लोकतंत्र के निर्माण के लिए जाति, धर्म, क्षेत्र, वर्ग के संकुचित मतवादों से ऊपर उठकर संपूर्ण राष्ट्र के कल्याण एवं विकास को ध्यान में रखते हुए शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित कर शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात ‘‘लोकतंत्र में जागरूक मतदाताओं का महत्व’’ विषय पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी किरण, डीएलएड प्रथम वर्ष तथा द्वितीय स्थान भोलेश्वर देहारे, बी एड द्वितीय वर्ष ने अर्जित किया साथ ही निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रज्ञा सिंह, बीसीए द्वितीय वर्ष तथा द्वितीय स्थान रमेश कुमार, डीएलएड प्रथम वर्ष ने अर्जित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. निधि वर्मा व डॉ. रोहित कुमार वर्मा रहे। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों सहित प्राध्यापक डॉ. मंजू साहू, हेमलता चंद्राकर, अखिलेश सेन, नीलम त्रेहान के अतिरिक्त रासेयो प्रकोष्ठ के सदस्य जयंत बारिक तथा रासेयो स्वयंसेवक मुकेश कुमार साहू, कृष्ण कुमार, विवेक कुमार आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम से बड़ी संख्या में विद्यार्थी लाभान्वित हुए।

भारती विश्वविद्यालय में एनसीसी प्रकोष्ठ द्वार राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमें एन. सी .सी कैडेट द्वारा विभिन्न प्रकार के गीत और महिलाओं को समाज में उच्च स्थान प्रदान करने हेतु जागरुकता भरे भाषणों का प्रस्तुतीकरण किया गया|

सरोजिनी नायडू जी की जयंती को राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारती विश्वविद्यालय में मनाए गए राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. निशा गोस्वामी ने सभी विद्यार्थियों को महिलाओं को समाज में आगे बढ़ाने और महिलाओं को सम्मान प्रदान करने का संदेश दिया।

भारती विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय महिला दिवस का संचालन एन.सी.सी., कार्यवाहक अधिकारी डॉ. शोभा सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर श्वेता कुमारी और एन .सी .सी कैडेट के द्वारा किया गया।

भारती विश्वविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में दिनांक 19 फरवरी, 2024 को वार्षिक खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। भारती विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री सुशील चन्द्राकर ने फुटबाल मैच की शुरूआत कर वार्षिक खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर माननीय कुलपति डॉ. आलोक भट्ट ने कहा कि विद्यार्थी खेल को खेल भावना से खेलें। इस दौरान ज्वाइंट डायरेक्टर श्रीमती शालिनी चन्द्राकर, सीओओ श्री प्रभजोत सिंह भुई, निर्देशक अकादमिक डाॅ. आर.एन. सिंह, प्रो. डी.के. परसाई उपस्थित थे। प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर प्रो. स्वाति पाण्डेय और डाॅ. समन सिद्धिकी हैं। अनुशासन समिति में डाॅ. मनोज कुमार मौर्य, डाॅ. गुरु सरन लाल, डाॅ. अजय कुमार सिंह एवं डाॅ. के.सी. त्रिपाठी शामिल हैं। खेलकूद प्रतियोगिता में वालिंटियर के तौर पर एन.सी.सी. के कैडेट और एन.एस.एस. के स्वयंसेवक व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग दे रहे हैं। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक और बड़ी संख्या में प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। ज्ञात हो कि उक्त वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट, फुटबाॅल, बैडमिंटन, बाॅलीबाल, चेस, कबड्डी, रस्साकसी, स्लोसाइकल रेस, बोरा दौड़, कैरम, सौ मीटर दौड़, खो-खो, स्पून रेस, गली क्रिकेट इत्यादि आउटडोर और इंडोर गेम शामिल हैं। इस खेल प्रतियोगिता को लेकर सभी छात्र-छात्राओं में उत्साह प्रदर्शित कर रहे हैं।

भारती विश्वविद्यालय का पुलगांव में निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

दुर्ग, भारती विश्वविद्यालय तथा भारती आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, दुर्ग द्वारा दिनांक 18 फरवरी 2023 को शास. माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय, पुलगांव में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं सर्वेक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. मोनिका बघेल द्वारा वार्ड वासियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इसके अतिरिक्त 26 जूनियर डॉक्टर्स के तीन समूहों द्वारा वार्ड वासियों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया गया तथा जरूरतमंद मरीजों को स्वास्थ्य शिविर स्थल तक लाकर नि:शुल्क उपचार करवा कर नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर का उद्देश्य जनकल्याण व समाज सेवा तथा राष्ट्रहित में विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करना था। शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय के संयुक्त संचालक श्री जय चंद्राकार के कुशल मार्गदर्शन में तथा पुलगांव पार्षद श्रीमती हमेश्वरी निषाद एवं श्री अश्वनी कुमार निषाद के विशेष सहयोग से किया गया। शिविर का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा किया गया।

भारती विश्वविद्यालय की अर्धवार्षिक पत्रिका ‘भारती इनसाइड’ का विमोचन हुआ

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग की अर्द्धवार्षिक पत्रिका ‘भारती इनसाइड’ का विमोचन विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री सुशील चंद्राकर और कुलपति डॉ. आलोक भट्ट ने किया। श्री सुशील चंद्राकर ने संपादकीय टीम के सदस्यों के कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर निर्देशक एकेडमिक डॉ. आर. एन. सिंह, भारती समूह के सीईओ श्री प्रभजोत सिंह भुई, डॉ. मनोज कुमार मौर्य और संपादकद्वय डॉ. स्वाति पांडे एवं डॉ. समन सिद्दीकी भी उपस्थित थीं। पत्रिका के संपादकीय मंडल में डॉ. प्रतिभा कुरूप, डॉ. नम्रता गेन, डॉ. गुरु सरन लाल, डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. चांदनी अफसाना, डॉ. निशा गोस्वामी, डॉ. हुल्लास चौहान और श्रुति राव शामिल हैं। पत्रिका ‘भारती इनसाइड’ द्विभाषी है, जिसकी अंतर्वस्तु हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में है। इसमें जुलाई से दिसंबर 2023 तक की विश्वविद्यालय की गतिविधियों का विवरण दिया गया है। साथ ही प्राध्यापकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों के लेख और पत्रिकाएं कविताएं भी शामिल हैं।

भारती विश्वविद्यालय का कोनारी में ग्रामीण जागरुकता अभियान
दुर्ग, भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा गोदग्राम कोनारी के शास. माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीण जागरुकता अभियान के अंतर्गत मौलिक कर्तव्यों एवं गांधी जीवन दर्शन के प्रति जागरूकता के संबंध में समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा विस्तार पूर्वक विश्लेषण किया गया, जिसमें गांधीजी के जीवन आदर्श सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, व सत्याग्रह का विश्लेषण किया गया। तथा संविधान में उल्लेखित 11 मौलिक कर्तव्यों यथाः संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज एवं राष्ट्रीय गान का आदर करें, स्वतंत्रता के लिये राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोये रखें और उनका पालन करें, भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करें तथा उसे अक्षुण्ण रखें, देश की रक्षा करें और आह्वान किये जाने पर राष्ट्र की सेवा करें, भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म, भाषा व प्रदेश या वर्ग आधारित सभी प्रकार के भेदभाव से परे हो, ऐसी प्रथाओं का त्याग करें जो स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध हैं, हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें, प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील, नदी और वन्यजीव आते हैं, की रक्षा और संवर्द्धन करें तथा प्राणीमात्र के लिये दया भाव रखें, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें, सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखें और हिंसा से दूर रहें, व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का सतत् प्रयास करें जिससे राष्ट्र प्रगति की और निरंतर बढ़ते हुए उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को प्राप्त किया जा सके, छह से चैदह वर्ष की आयु के बीच के अपने बच्चे बच्चों को शिक्षा के अवसर प्रदान करना, से बच्चों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने मौलिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र के उन्नति तथा सामाजिक उत्थान में अपनी भूमिका का निर्वहन सुचारू रूप से करने हेतु प्रेरित करना था। आयोजन में प्रधानाचार्य श्री के.एस. देवांगन तथा डॉ. रोहित कुमार वर्मा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
फाॅरेंसिक साइंस विभाग के विद्यार्थियों का छत्तीसगढ़ विधानसभा और छत्तीसगढ़ विज्ञान केन्द्र, रायपुर का शैक्षणिक भ्रमण
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के फाॅरेंसिक साइंस (न्यायालयिक विज्ञान) विभाग के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा और छत्तीसगढ़ विज्ञान केन्द्र, रायपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया। छत्तीसगढ़ विधानसभा भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने सदन के सदस्यों के साथ मुलाकात की और राजनीतिक प्रक्रियाओं को समझा। उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही की रूपरेखा देखी। विधानसभा की भौतिक और सामाजिक संरचना को भी समझा। विद्यार्थियों ने पूरे विधानसभा परिसर का भ्रमण किया। विधानसभा के ऑफिशियल्स से चर्चा के दौरान विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछे और ऑफिशियल्स ने सारे प्रश्नों के उत्तर दिये। विद्यार्थी विधानसभा परिसर में स्थित संग्रहालय भी गए। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ विज्ञान केन्द्र, रायपुर का भी दौरा किया, जहां वे विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किए जा रहे नवीनतम प्रयासों से अवगत हुए। विज्ञान केन्द्र में विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ गैलरी, फन साइंस गैलरी, 3-डी मिनी थिएटर, तारामंडल, स्काई वॉच, ऑडिटोरियम, साइंस पार्क, वाइल्डलाइफ गैलरी आदि संसाधनों की गहराई से जानकारी ली। फॉरेन्सिक साइंस के क्षेत्र में नैतिकता और तकनीक के मेलजोल को बनाए रखने के लिए छात्रों ने यहां विभिन्न प्रयोगशालाओं और उपकरणों का भी निरीक्षण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने काफी गंभीरता से सभी चीजों का अध्ययन किया और भ्रमण किया। शैक्षणिक भ्रमण की संयोजक निशा पटेल, असिस्टेंट प्रोफेसर, न्यायालयिक विज्ञान विभाग थीं। इस दौरान न्यायालयिक विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर अंकिता मेहरा सहित दीक्षा, वंदना, ओजस्व, मोक्षदा, तुलिका, याचना, निकिता, सेजल, डिलेश्वर, अभिषेक, सुरेश इत्यादि विद्यार्थी उपस्थित थे।

कोलिहापुरी में भारती विश्वविद्यालय का एनएसएस शिविर

भारती विश्वविद्यालय दुर्ग, द्वारा कोलिहापुरी में राष्ट्रीय सेवा योजना आवासीय शिविर दिनांक 3 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जा रहा है, शिविर शासन द्वारा निर्धारित थीम ‘‘नशा मुक्त समाज के लिए युवा’’ की तर्ज पर किया जा रहा है। शिविर का औपचारिक उद्घाटन श्री ज्वाला प्रसाद देशमुख सरपंच ग्राम पंचायत कोलिहापुरी द्वारा किया गया। शिविर द्वारा स्वयंसेवक, ग्रामीण समाज के लिए नशा मुक्ति हेतु जागरूकता रैली, स्वच्छता, सर्वेक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि विभिन्न गतिविधियां प्रतिदिन आयोजित कर रहे हैं।
बौद्धिक परिचर्चा सत्र हेतु 4 फरवरी को विषय विशेषज्ञ सरपंच श्री ज्वाला प्रसाद देशमुख ने ‘पंचायती राज में चुनौतियां एवं समाधान’’ विषय पर व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया। साथ ही डाइटिशियन सपना पांडे ने नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाली हानियों पर विश्लेषण प्रस्तुत किया। 5 फरवरी के विषय विशेषज्ञ डॉ. सुचित्रा शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक समाजशास्त्र ने ‘‘21 वीं सदी में ग्रामीण समाज में प्रगति की संभावनाएं’’ विषय पर, कंचन सेंद्रे, सदस्य छत्तीसगढ़ ट्रांसजेंडर वेलफेयर सोसायटी ने किन्नर समुदाय की समस्याओं पर जागरूक किया तथा श्रीमती विनीता वैष्णव, संस्थापक सदस्य छत्तीसगढ़ एजुकेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी, भिलाई ने ग्रामीण समाज में शिक्षा एवं शोध के विकास में आने वाली बाधाओं के संबंध में विचार तथा सुझाव प्रस्तुत किए। 6 फरवरी के सत्र के विषय विशेषज्ञ श्री उमेश दिल्लीवार, प्रमुख, वर्चुअल हेल्थ केयर क्लब, दुर्ग ने बॉडी फिटनेस पर कार्यशाला का आयोजन कर फिटनेस के प्रति जागरूक किया व आवश्यक सुझाव दिए। 7 फरवरी को नशा मुक्ति पर तंबाकू नियंत्रण प्रोग्राम दुर्ग व 8 फरवरी को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन विधिक सेवा प्राणिकरण दुर्ग द्वारा तथा महिला सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन पुलिस विभाग द्वारा किया जाएगा। शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा रा.से.यो. प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. चांदनी अफसाना, डॉ.रोहित कुमार वर्मा, जयंत बारिक व झरना ठाकुर के विशेष सहयोग से किया जा रहा है। शिविर का समापन 9 फरवरी को किया जाएगा।
भारती विश्वविद्यालय दुर्ग की एन सी सी प्रकोष्ठ का इंस्पेक्शन सम्पन्न
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय में एन.सी.सी. प्रकोष्ठ (छत्तीसगढ़ घुड़सवार रेजिमेंट एन.सी.सी. अंजोरा, दुर्ग) का इंस्पेक्शन प्रशासनिक अधिकारी द्वारा संचालित किया गया। इसमे भारती विश्वविद्यालय के 16 कैडेट ने अपनी उपस्थिति दी और ले. कर्नल अमन सिंह अधिकारी ने एन.सी.सी. कैडेट को भारती विश्वविद्यालय के परिसर में घुड़सवारी ड्रिलिंग की ट्रेनिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों का भी निरीक्षण किया गया। जैसे स्वल्पाहार वितरण पंजी, विभिन्न सामाजिक गतिविधि पंजी, कैडेटो की उपस्थिति पंजी, आवाक-जावाक पंजी, कैडेटो के लॉग रोल और एन.सी.सी. से जुड़ी हुई महत्तवपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध कराई। उपयुक्त कार्यक्रम में ले. कर्नल अमन सिंह अधिकारी ने भारती विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. आलोक भट्ट, कुलसचिव डाॅ. वीरेंद्र कुमार स्वर्णकार से भी मुलाकात की। उन्होंने एन.सी.सी. कार्यवाहक अधिकारी डॉ. शोभा सिंह ठाकुर ,डॉ. स्वाति पांडे, असिस्टेंट प्रोफेसर श्वेता कुमारी, एन.सी.सी. विद्यार्थियों के साथ एन. सी. सी. के निरीक्षण पर चर्चा की। अंत में निरीक्षण के उपरांत लेफ्टिनेंट कर्नल ने भारती विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
भारती विश्वविद्यालय दुर्ग में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया
एनसीसी के कैडेट ने कुलपति और कुलसचिव को गाॅड आॅफ आॅनर दिया
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालयए, दुर्ग में 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिनांक 26.01.2024 को माननीय कुलपति डाॅ. आलोक भट्ट ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके उपरांत अपने वक्तव्य में कुलपति ने कहा कि हमें लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने आजादी के वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि हमें वीर शहीदों के योगदान को हमेशा याद रखना है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार ने भी संबोधित किया और छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर एनसीसी के कैडेट ने कुलपति और कुलसचिव को गाॅड आॅफ आॅनर दिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण डाॅ. कुबेर गुरूपंच, डाॅ. शोभा सिंह, डाॅ. स्नेह कुमार मेश्राम, डाॅ. गुरु सरन लाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
भारती विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजन
दुर्ग, दिनांक 12 जनवरी 2023 को भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में राष्ट्रीय युवा दिवस अर्थात स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विदित हो कि राष्ट्रीय स्तर पर भारत के प्रसिद्ध आध्यात्मिक एवं दार्शनिक संत स्वामी विवेकानंद जी की 160वीं जयंती के उपलक्ष में महाराष्ट्र के नासिक नगर में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शासकीय स्तर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसमें समस्त राष्ट्र से युवा सम्मिलित हुए हैं। जिसका सीधा प्रसारण शासन के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में समस्त विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों के समक्ष किया गया। तत्पश्चात विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आलोक भट्ट ने अपने संबोधन में युवाओं से समाज सेवा एवं राष्ट्र निर्माण हेतु अपनी भूमिका तथा जिम्मेवारी का निर्वहन करने की अपील की। शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ. मनोज मौर्य ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर सतत बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।

विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ भारती इंजीनियरिंग तथा तकनीकी महाविद्यालय के प्राचार्य श्री डी.सी. परसाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रेरणास्पद रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम के उद्बोधन द्वारा हुआ जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों से अपनी आध्यात्मिक विरासत को पहचानते हुए अपने आत्मीय गुणों के विकास हेतु प्रेरित किया। ताकि वे धन, पद, प्रतिष्ठा की अंधी दौड़ में ही अपना जीवन नष्ट ना करते हुए भौतिक उन्नति के साथ अपने जीवन में योग, ध्यान साधना, आत्मज्ञान जैसी आध्यात्मिक संपदा का भी अर्जन करें, जैसा स्वामी विवेकानंद तथा भारत के लाखों सिद्ध संतों का कालांतर से सनातन संदेश रहा है। आयोजन में प्राध्यापकगण श्रीमती हेमलता चंद्राकर, श्री अखिलेश सेन, श्रीमती दुर्गा श्रीवास्तव, डॉ. समन सिद्दीकी, डॉ. प्रतिभा कुरुप, डॉ. मंजू साहू, डॉ. निहारिका आदि सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुए।

भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय दुर्ग में दिनांक 09 जनवरी, 2024 को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें फील्ड बायोलाॅजिस्ट और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया। इसमें बी.एससी. कृषि और बी.टेक. कृषि के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में गैलेंट ग्रीन कंपनी, रायपुर ने विद्यार्थियों का प्लेसमेंट किया। कंपनी की तरफ से मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राकेश देवांगन ने गूगल मीट के माध्यम से विद्यार्थियों का ऑनलाइन साक्षात्कार लिया। इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में लगभग 100 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। यह प्लेसमेंट ड्राइव भारती विश्वविद्यालय के सीओओ श्री प्रभजोत सिंह भुई के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इसमें प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की कोऑर्डिनेटर  श्रुति राव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कैंपस ड्राइव से पूर्व प्रोफेशनल स्पीकर श्री सिद्धार्थ द्वारा विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए टिप्स और मार्गदर्शन प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि भारती विश्वविद्यालय समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करती है।

कोलिहापुरी में भारती विश्वविद्यालय द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
दुर्ग, दिनांक 05.01.2024 को भारती विश्वविद्यालय तथा भारती चिकित्सा महाविद्यालय व चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का ग्राम पंचायत भवन, कोलिहापुरी में आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. आशीष चंद्रवंशी और डॉ. मंजू रानी चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा जूनियर डॉक्टरों के 3 समूहों ने ग्राम में भ्रमण कर स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया तथा निदान हेतु चिन्हांकित मरीजों का शिविर स्थल में विधिवत उपचार कराकर निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। शिविर से बड़ी संख्या में ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ। शिविर के आयोजन में ग्राम पंचायत कोलिहापुरी के सरपंच श्री ज्वाला प्रसाद देशमुख का संरक्षण तथा ग्राम सचिव श्री निमेष कुमार का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
विदित हो कि भारती विश्वविद्यालय तथा भारतीय चिकित्सा महाविद्यालय व चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन समाज एवं राष्ट्र सेवा के उद्देश्य तथा जनकल्याण की भावना से भारती ग्रुप के संयुक्त संचालक श्री जय चंद्राकार के कुशल मार्गदर्शन में किया जा रहा है। शिविर का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा किया गया।
सावित्रीबाई फुले जयंती पर भारती विश्वविद्यालय में आयोजन
भारती विश्वविद्यालय दुर्ग में दिनांक 3 जनवरी 2023 को सावित्रीबाई फुले की 192वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजन किए गए। इस अवसर पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा सावित्रीबाई फुले के समाज के लिए किए गए योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला गया उन्होंने बताया कि सावित्रीबाई फुले को आधुनिक भारत में एक ऐसी महिला के रूप में भी श्रेय दिया जाता है जिन्होंने ऐसे समय में जब महिलाओं को दबाया जा रहा था और वे उप-मानव के अस्तित्व में जी रही थीं, फुले ने स्वयं की आवाज को बुलंद किया और महिला अधिकारों के लिये संघर्ष किया। वर्ष 1852 में उन्होंने दलित बालिकाओं के लिये एक विद्यालय की स्थापना की, जो अभूतपूर्व पहल थी। उन्होंने कन्या शिशु हत्या को रोकने के लिये प्रभावी पहल की थी, इसके लिये उन्होंने न सिर्फ अभियान चलाया बल्कि नवजात कन्या शिशुओं के लिये आश्रम भी खोले ताकि उनकी रक्षा की जा सके।
तत्पश्चात निबंध प्रतियोगिता का आयोजन ‘‘सावित्रीबाई फुले का महिला सशक्तिकरण में योगदान’’ उक्त विषय पर किया गया जिसमें समस्त संकाय के विद्यार्थियों ने सहभागिता दी तथा अपनी निबंध लेखन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा विद्यार्थियों को महान समाज सुधारकों से जोड़ना तथा उनके हृदय में समाज सेवा एवं देशभक्ति की अलख जगाना था। कार्यक्रम से बड़ी संख्या में विद्यार्थी लाभान्वित हुए तथा आयोजन में डॉ. अंशुदीप खलखो का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ द्वारा किया गया।
भारती विश्वविद्यालय के तीन विधि छात्र-छात्राओं का इंटर्नशिप के लिए चयन
भारती विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री सुशील चन्द्राकर, ज्वाइंट डायरेक्टर श्रीमती शालिनी चंद्राकर और माननीय कुलपति डाॅ. आलोक भट्ट ने बधाई और शुभकामनाएं दी

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के विधि विभाग के बी.ए.एलएल.बी. और बी.काॅम.एलएल.बी. प्रथम सेमेस्टर के तीन छात्र-छात्राओं का चयन लेक्स एक्सप्लोरर, दिल्ली की प्रतिष्ठित कंपनी में इंटर्नशिप के लिए हुआ है। बी.ए.एलएल.बी. की छात्रा पायल अगलावे और सोनम सिंह तथा बी.काॅम.एलएल.बी. के छात्र आकाश मित्रा का चयन शोध आधारित इंटर्नशिप के लिए हुआ है। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर भारती विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री सुशील चन्द्राकर, ज्वाइंट डायरेक्टर श्रीमती शालिनी चंद्राकर, माननीय कुलपति डाॅ. आलोक भट्ट, विधि विभाग के संकायाध्यक्ष डाॅ. मुकेश कुमार राय, विभागाध्यक्ष डाॅ. शोभा सिंह ठाकुर एवं अन्य प्राध्यापकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। ज्ञात हो कि इससे पूर्व एलएल.बी. के छात्र यमन कुमार का चयन पियर्सन लाॅकि लाॅ, यूनाइटेड किंगडम की प्रतिष्ठित कंपनी में इंटर्नशिप के लिए हुआ है। विधि विभाग के प्रति छात्र-छात्राओं का रूझान लगातार बढ़ रहा है। विभाग में अध्ययन-अध्यापन के साथ-साथ मूटकोर्ट, ट्रायल एडवोकेसी और छात्र-छात्राओं के व्यावहारिक ज्ञान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इससे विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ रहा है। भारती विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल की प्रभारी सहायक प्राध्यापक सुश्री श्रुती राव के द्वारा लगातार छात्र-छात्राओं को रिज्यूमे निर्माण, कवर लेटर, लिंक्डइन प्रोफाइल निर्माण के साथ-साथ साक्षात्कार इत्यादि की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के 42 छात्र-छात्राओं का कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से चयन
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के 42 छात्र-छात्राओं का कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से क्वेस कॉर्प प्राइवेट लिमिटेड में चयन हो गया है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने वाले कुल 280 छात्र-छात्राओं में से 42 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। इसमें विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे बी.टेक, बीसीए, बी.एससी, एम.एससी, आईटीआई, पॉलिटेक्निक और डिप्लोमा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों का चयन एसेंबली लाइन, प्रोडक्शन, क्वालिटी मेंटेनेंस, डिजाइनिंग, ऑपरेटर इत्यादि पदों पर किया गया है। विद्यार्थियों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सुशील चन्द्राकर और कुलपति डाॅ. आलोक भट्ट ने प्रसन्नता व्यक्त की है और चयनित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस सफल प्लेसमेंट ड्राइव को संचालित करने में भारती विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के सदस्यों अंकिता मेहरा, चांदनी अफसाना, मेघा लौत्रे, हर्ष दास और श्रुति राव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के चार विद्यार्थियों का चयन
भारती विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें चार विद्यार्थियों का चयन हुआ है। बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग के छात्र तन्मय देशमुख का चयन आर्किटेक्चर ड्राफ्टमैन पद पर, बी.टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र आदित्य ताण्डी का चयन ऑपरेशन फिल्डवर्क, एमएससी की छात्रा पूनम धोपरे का चयन ऑपरेशन एग्जक्यूटिव और एमबीए छात्र स्वयं आचार्य का चयन सुपरवाइजर/टीम हेड के पद पर हुआ है।
इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में वर्डिन कांसेप्ट एंड वर्क्स कंपनी ने विद्यार्थियों का प्लेसमेंट किया। कंपनी की तरफ से श्री योगेश जी और वाई.आर. डिप्टा ने विद्यार्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया। विद्यार्थियों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सुशील चन्द्राकर, कुलपति डाॅ. आलोक भट्ट, कुलसचिव डाॅ. वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार और सी. ओ.ओ. श्री प्रभजोत सिंह भुई ने प्रसन्नता व्यक्त की है और चयनित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर श्रुति राव, असिस्टेंट प्रोफेसर विधि विभाग और हर्ष वैष्णव, असिस्टेंट प्रोफेसर इंग्लिश विभाग हैं। ज्ञात हो कि भारती विश्वविद्यालय समय समय पर विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करती है।